चाईबासा/ पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनजीटी के रोक होने के बावजूद अवैध रूप से बालू कारोबारियों द्वारा गोईलकेरा और गुदड़ी क्षेत्र के नदी घाटों से चोरी छिपे बालू का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह जिला खनन पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर चक्रधरपुर- सोनुआ मुख्य सड़क से अवैध बालू लदा एक हाईवा और दो ट्रैक्टर को पकड़ा. जबकि तीनों वाहन चालक और सहचालक अँधेरे का लाभ उठाकर बचकर भाग निकले.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि ये तीनों वाहन गुदड़ी और गोईलकेरा क्षेत्र के नदी घाटों से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर ला रहे थे. तीनों वाहनों को खनन विभाग द्वारा जब्त कर चक्रधरपुर थाना लाया गया. विभाग द्वारा तीनों वाहनों के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
विज्ञापन