खरसावां: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के उलीगुटु हाट मैदान में भरत सिंह गागराई की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की एक बैठक हुई. उक्त बैठक में अधिक से अधिक लोगों को जोडकर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आम आदमी पार्टी के नेता बिरसा सोय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के 23 वर्ष बीतने के बाद भी खूंटपानी प्रखंड में रोजगार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, यही वजह है कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक बेरोजगार रोजगार की तलाश में खूंटपानी के युवा अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं. उन्होने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के एक भी सरकारी स्कूलों में विषयवार शिक्षक नहीं हैं जिसके कारण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में हम अच्छे समाज की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. राज्य सरकार को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. श्री सोय ने कहा कि खूंटपानी में सिंचाई की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के किसान साल में सिर्फ एक ही फसल की खेती कर पाते हैं. क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केद्रों में पर्याप्त दवाई नहीं मिलने के कारण मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कतें होती है, जिसका गलत फायदा निजी चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर उठाते हैं. उन्होने ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत एवं बूथ कमिटी का गठन अगले महीने तक किया जाएगा. पिछले 10 जुलाई को रांची में आयोजित बैठक में प्रदेश संयोजक डीएन सिंह ने घोषणा किया कि आम आदमी पार्टी राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसलिए पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि एक महीने के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्र का पंचायत और बूथ कमिटी का गठन किया जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो सके. बैठक में मुख्य रूप से बागुन जामुदा, हरीश जामुदा, तुराम बारी, अभय सिंह जामुदा, लखन गोप, सागर होनहागा, धन सिंह होनहागा, शिवा लाल मुंडारी, सावन बारला, कानू राम बारला, ब्रज मोहन जामुदा, चंद्र मोहन होनहागा, दुर्गा लोहार, राम कराई, जोटो गोप, गुरुचरण जामुदा, मानकी गोप, रंजीत होनहागा आदि उपस्थित थे.