आदित्यपुर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधानसभा अंतर्गत अलकतरा ड्रम बस्ती के दिलीप लोहार के डेढ़ माह का पुत्र राघव लोहार रांची के रिम्स में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. उसे बेहतर चिकित्सा की जरूरत है. उसके परिजन इतने सामर्थ्यवान नहीं हैं कि महंगे अस्पताल में ईलाज करा सके. परिजन अब भगवान और सरकारी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
बता दें कि एक हफ्ते पूर्व डेढ़ महीने के राघव का अपेंडिक्स फट गया था. परिजन आनन- फानन में उसे टीएमएच लेकर गए. जहां अस्पताल की ओर से तत्काल 80 हजार रुपए जमा करने को कहा. परिजनों ने किसी तरह से 20 हजार रुपए जमा कराए. इसमें जमशेदपुर के एक सरकारी अधिकारी ने मदद किया और बच्चे का ऑपरेशन करने का निर्देश दिया. सरकारी अधिकारी के आदेश पर अस्पताल ने बच्चे का ऑपरेशन कर दिया मगर अगले ही दिन टीएमएच प्रबंधन ने बच्चे का ईलाज करने से इंकार करते हुए रिम्स रेफर कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मीडिया प्रभारी चंचल गोस्वामी के प्रयास से अस्पताल का बकाया बिल माफ करा दिया गया, मगर रिम्स की कुव्यवस्था के कारण बच्चे की स्थिति दिनोदिन बिगड़ती जा रही है. बच्चे के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है.