आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह रविवार को 100 ई डब्ल्यू एस क्वार्टरवासियों की समस्या से रुबरु हुए. इस क्रम में कॉलोनीवासियों के आग्रह पर वार्ड संख्या- 34 स्थित दुर्गा पूजा मैदान पहुंचे. श्री सिंह ने कॉलोनीवासियों की माँग को जायज बताया तथा शीघ्र हीं पूर्व मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर कॉलोनी वासियों की समस्या का स्थाई समाधान कराने की बात कही.
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वार्टर में रहने वाले करीब 30- 40 लोगों ने आवास बोर्ड में आवंटन हेतु अग्रिम राशि भी जमा की है. कुछ लोगों को आवास बोर्ड द्वारा रेंट पर भी क्वार्टर दिया गया था. साथ ही ज्यादातर लोगों ने आवास बोर्ड के वर्ष 2017 के आदेश अनुसार 10 वर्षों से मकान में रह रहे लोगों ने आवश्यक कागजात के साथ आवेदन भी दिया था, मगर अबतक आवंटन की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश ईडब्ल्यूएस मकान पुराने हो चुके हैं और बीच- बीच में सभी लोग अपने- अपने खर्चे से क्वार्टर की मरम्मति एवं रखरखाव भी करते हैं. वहीं, एक स्वर से क्वार्टर की वास्तविक कीमत लेकर उसमें रहने वालों के नाम क्वार्टर आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई.
बैठक में बिट्टू उपाध्याय, सूरज प्रसाद सिंह, सरोज सिंह, नकुल, चंदेश्वर सिंह, मनीष सिंह, अमर पांडे, रामकुमार सिंह, उज्जवल राय, गोलू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.