खरसावां: राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के तैराकों का ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता रविवार को खरसावां स्थित अर्जुना स्टेडियम के निकट स्थित सोना नदी में आयोजित किया गया.
इस चयन प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 8 से 9 वर्ष ,10 से 11 वर्ष, 12 से 14 और 15 से 17 वर्ष बालक एवं बालिकाओं के चयनित प्रतिभागियों को 26 से 28 जुलाई तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
रविवार को संपन्न प्रथम चरण में शुभम महतो, आशीष सामद, जयंती सोय, परी सोय, मीना कूदादा का चयन किया गया. तैराकों के ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव मो दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक सुदामा सिंहदेव, बलराम महतो, बसंत गंतायत, संजय सुंडी सहित कई लोग उपस्थित थे.