आदित्यपुर: सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा के नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है. रविवार को संस्था के प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में इसपर सहमति बनी. इसमें सर्वसम्मति से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश को संस्था का अध्यक्ष चुना गया है. वही कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी सह राजद नेत्री श्रीमती शारदा देवी को चुना गया है.
नई कार्यकारिणी के गठन के बाद अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा. विशेष परिस्थिति में कार्यकाल को अधिकतम 6 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन कमेटी में आवश्यकतासार कभी भी किसी योग्य व्यक्ति को शामिल एवं निष्क्रिय होने पर अपदस्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लगभग 50 हजार घर पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. नगर निगम एवं जुडको द्वारा हर हाल में 31 मार्च 2025 तक हर घर में पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित कराना होगा. इसके लिए सरकार को पूरी तरह से संवेदनशील होना होगा. उन्होंने बताया कि पेयजल एवं सिवरेज की गंभीर समस्या को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट की कार्रवाई संतोष जनक है. इसको लेकर उन्होंने उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रारंभ हुआ. इसमें तेजी लाने की जरूरत है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 35 वार्डों से कम से कम चार व्यक्तियों को सक्रिय किया जाएगा जो जलापूर्ति योजना को घर- घर तक पहुंचाने में नगर निगम एवं जुडको का सहयोग करेंगे, लेकिन यह कार्यकर्ता नगर निगम के चुनाव होने तक ही सक्रिय भूमिका में रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोर्चा की मांग है कि आदित्यपुर नगर निगम का चुनाव तुरंत कराई जाए. साथ ही उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम के सभी कर्मचारियों से आम जनता के सेवक के रूप में कार्य करने की मांग की है. बताया कि कई कर्मचारी एवं सिटी मैनेजर के व्यवहार से जनता क्षुब्ध है उन्हें कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. उन्होंने पटेल चौक से एनआईटी कॉलेज तक टू लेन सड़क का निर्माण कराने एवं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की मांग की, ताकि यातायात ठीक ढंग से संचालित हो सके.
बैठक में ये रहे मौजूद
रविवार को मोर्चा के संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से बाबुआ सिंह, मुन्ना दुबे, श्याम कुमार चौरसिया, रंजय कुमार, धनंजय मेहता, प्रवीण कुमार दुबे, अंकित कुमार, ऋषिकांत, महेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार साव, संगीत संजय कुमार, प्रकाश कश्यप, काजल साहा, ओमप्रकाश सिंह, ललिता सरकार, सुकमती देवी, रीना देवी, जानकी देवी, अनिला झा, राजीव कुमार झा, एनके तनेजा, अमित सिंह राजेश, कुमार ताती तांती, अनीता देवी संतोष मंडल मनोज कुमार छोटेलाल चौधरी संजीव कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन बाबा सिंह ने किया.
जाने कार्यकारिणी एक नजर में
मुख्य संरक्षक: श्रीमती राधा सांडिल ( पूर्व अध्यक्ष आदित्यपुर नगर परिषद), डॉक्टर लालमोहन महतो (सेवानिवृत्ति पूर्व उप विकास आयुक्त- जमशेदपुर), नरेंद्र प्रसाद (अध्यक्ष- आदित्यपुर अधिवक्ता संघ)
अध्यक्ष: ओमप्रकाश (अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन सरायकेला- खरसावां )
कार्यकारी अध्यक्ष: श्रीमती शारदा देवी (समाजसेवी)
उपाध्यक्ष: श्रीमती लिली दास, श्रीमती रंजनी मिश्रा, धनंजय गुप्ता एवं डीसी मुखी
महासचिव: राजेश कुमार (मुन्ना)
सचिव: पांडी मुखी, नायकी हेब्रम, अनिल प्रसाद, सुधीर चौधरी, श्रीमती नीतू शर्मा एवं मनोज पासवान
उप सचिव: विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती एवं श्रीमती अनिला झा
कोषाध्यक्ष: रामजी प्रसाद
कार्यकारिणी सदस्य: सौरभ भट्टाचार्य, मदन सिंह, अजय कुमार सिंह, श्रीमती सुमित्रा देवी, अशोक कुमार, विष्णु देव गिरी, सुशांत कुमार एवं श्रीमती सुमित्रा देवी
प्रवक्ता: आशुतोष कुमार एवं दिवाकर झा