DESK लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के रुपौली सहित देश के 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों में हुए विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी को मात्र दो सीटों पर जीत मिली है, जबकि एनडीए उम्मीदवारों को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अकेले भाजपा उम्मीदवारों को 9 सीटों पर हार मिली है. यह लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए को विपक्षी दलों से लगा बड़ा झटका है. भाजपा के उम्मीदवार 13 में केवल दो सीट पर जीत हासिल कर पाए.
उपचुनाव में बिहार में रुपौली सहित हिमाचल प्रदेश की 3, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु में 1- 1, उत्तराखंड में 2 और पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले गए थे. इसमें मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला सीटों पर, पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, देहरा, नालागढ़ सीटों, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. वहीं कांग्रेस ने 4, तृणमूल कांग्रेस ने 4, आम आदमी पार्टी ने 1, डीएमके ने 1 सीट पर सफलता पाई है. बिहार के रुपौली में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत हासिल की है. ऐसे में जहां 13 में 10 सीटों पर विपक्षी दलों को जीत मिली है वहीं एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई जबकि दो सीट ही भाजपा जीत पाई.