गम्हरिया/ Bipin Varshney मजदूरों के नेता शहीद रतिलाल महतो के 25 वीं शहादत दिवस के मौके पर शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गम्हरिया के ऊपरबेड़ा स्थित समाधि स्थल पर पहुंचे और शाहिद रतिलाल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी मौजूद रहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्व. रतिलाल महतो को मजदूरों का मसीहा बताया और कहा औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों के लिए स्व. रतिलाल महतो ने लंबी लड़ाइयां लड़ी और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत दी. हर साल उनके पुण्यतिथि पर यहां हजारों की तादाद में मजदूरों का जुटान होता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. उन्होंने बताया कि स्व. रतिलाल महतो ने मजदूरों के लिए जिस आंदोलन की शुरुआत की थी हमने भी उसी का अनुसरण करते हुए टाटा जैसी कंपनी को झुकने पर मजबूर कर दिया और यहां के हजारों आदिवासियों- मूलवासियों को टाटा कंपनी में नौकरी दिलाने का काम किया. एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके कार्यकाल में राज्य के लोगों के हित में कई फैसले लिए गए. जितने दिन भी सत्ता पर रहा पूरे पारदर्शी तरीके से सरकार चलाया. उन्होंने जो खाका तैयार किया है सरकार उसपर काम कर रही है. इससे राज्य के लोगों का विकास होगा.
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र बबलू सोरेन, गम्हरिया प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, राम हंसादा, अमृत महतो, बीटी दास सहित कई लोग मौजूद रहे.