चाईबासा/ Jayant Pramanik आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के पूर्व राँची लोकसभा प्रत्याशी धीमान रामहरि गोप ने आज हेमंत सरकार द्वारा प्रभात तारा मैदान, धुर्वा राँची में 1500 पीजीटी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सितंबर तक में हेमंत सरकार द्वारा 30 हजार नियुक्ति देने का वादा कर राज्य में जनता का जनादेश प्राप्त करने वाली हेमंत सरकार मात्र पाँच साल में 8287 नियुक्ति देने में सफल रही. जिसमें से 6426 नियुक्तियां पूर्व के रघुवर सरकार में घोषित की गई थी. पांच वर्ष का कार्यालय पूर्ण कर चुनाव निकट आता देख सरकार द्वारा सितंबर तक तीस हजार नियुक्ति के लिए विज्ञापन छपना युवाओं को छलने के लिए एक जुमला और झुनझुना मात्र रह गया है.


पिछले महीने पूर्व सीएम चम्पई जी ने 40 हजार नौकरियां देने की बात कही थी पर कुर्सी बदलते ही कुछ ही दिनों में10 हजार से ज्यादा नौकरियां गायब हो गई. महागठबंधन सरकार युवाओं के प्रति जरा भी संवेदनशील मुद्दे पर कोई कठोर निर्णय नहीं दिखा पा रहा है. सरकार नियुक्ति के नाम पर युवाओं की भावनाओं के साथ- साथ उनके भविष्य से भी खिलवाड़ कर रही है. परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय चाहिए जो इस सरकार के पास अब बिल्कुल भी नहीं है. नई नियुक्ति देने से पहले सरकार को वैसे युवा जो अपनी पोस्टिंग और नियुक्ति पत्र के लिए सड़कों पर है उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए.
