सरायकेला: जिले के एसपी के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर है. जहां लगातार हो रहे सड़क हादसे को रोकने को लेकर दिए गए निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिलेभर में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. हर चौक- चौराहों पर चेकिंग के अलावा ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सड़कों के किनारे बेतरीब ढंग से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार के निर्देश पर कोलाबिरा स्थित आरकेएफएल के समीप अवैध रूप से खड़े 11 वाहनों से करीब 5500 रुपए जुर्माना वसूला गया. साथ ही चेतावनी दिया गया कि यदि दुबारा सड़क के किनारे पार्किंग करते कंपनी के वाहन पकड़े जायेगे तो वैसे वाहनों को जप्त कर लिया जाएगा.
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि बार- बार चेतावनी देने के बाद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा अनसुना किया जा रहा था. जिले की सड़कों पर आए दिन हो रहे हादसों की मुख्य वजह सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियां होते हैं. बाहर से आनेवाली गाड़ियों को कंपनी द्वारा सड़कों या सर्विस रोड पर लगवा दिया जाता है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान टाटा- कांड्रा मार्ग पर भी चलेगा. सड़क सुरक्षा को लेकर अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि कंपनी का यही रवैया रहा तो वरीय अधिकारियों के साथ उपायुक्त को शिकायत की जाएगी.