जमशेदपुर: सरायकेला और जमशेदपुर जिले के आतंक का पर्याय कुख्यात कार्तिक मुंडा की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक मुंडा के जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कुंजनगर बाल विहार ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट में होने की सूचना पर छापेमारी करने गई आदित्यपुर पुलिस को देख कार्तिक मुंडा ने चौथे माले से छलांग लगा दी. जिसे आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. हालांकि पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस को कार्तिक के सोनारी के ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सरायकेला पुलिस की एक टीम मित्तल ग्रीन अपार्टमेंट पहुंची, मगर पुलिस को देखते ही कार्तिक मुंडा ने चौथे माले से छलांग लगा दी.
बता दें कि कार्तिक बीते करीब डेढ़ दशक से जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. लागभग हर घटनाओं में कार्तिक की संलिप्तता होने के बाद भी पुलिस के लिए वह अबूझ पहेली बना हुआ था. आलम ये था कि पुलिस के पास कार्तिक का कोई हालिया तस्वीर भी नहीं था. पिछले डेढ़ दशक से पुलिस को चकमा देने वाले कुख्यात अपराधकर्मी कार्तिक मुंडा की मौत इतनी आसानी से हुई हर किसी के गले नहीं उतर रहा है. वैसे अब सबकी निगाहें पुलिस के खुलासे पर टिकी है.