चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के आनंदपुर पंचायत के गुड़गांव ग्राम में झारखंड पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनु कुजूर की अगुवाई में एक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें समाज के लोगों ने अपनी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. इस बैठक में झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जमुदा भी शामिल हुए.
मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि जल- जंगल- जमीन का नारा देने वाली पार्टी आज झारखंड के लोगों को ठग रही है. जो पानी किसानों के खेत में पहुंचना चाहिए वह पानी बड़े- बड़े उद्योगपतियों के कंपनियां में जा रहा है. ग्रामीणों के अधिकार में अब जंगल भी नहीं रहा. गांव की परती जमीन जो ग्राम के मुंडा के अधीनस्थ होनी चाहिए वह जमीन अंचल के अधीनस्थ है, जबकि यह वादा किया था कि सरकार बनने पर वह जमीन गांव के ग्रामीणों को वापस दी जाएगी. आज भी झारखंड के युवा बेरोजगार है और नौकरी के लिए दर- दर पलायन करने पर मजबूर है. सरकार स्थानीय नीति पर दिधभ्रमित करने का काम कर रही है. स्कूलों में शिक्षक नहीं है. जिस कारण हमारे बच्चे अशिक्षित होते जा रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड के ग्रामीण जनता उनको सबक सिखाएगी जो वादा खिलाफी का काम किया है. ग्रामीणों ने भी गांव की समस्याओं पर प्रकाश डाला. मौके पर वार्ड मेम्बर पर्वती खलखो, सुशील मांझी, रामदास तिर्की, बुधुवा मिंज, रधु तिर्की, मंगरा तिर्की, करमा तिर्की, दुनु तिर्की, मिनी कच्छप, बिरसी कच्छप, सुनिता तिर्की, चरकी कच्छप, सुनिता कच्छप, पानी कुजूर, रतनी कुजूर, बुदीया खलखो, मंजु खलखो इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी.