खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कल्याण विभाग की ओर से “उन्नति का पहिया” कार्यक्रम के तहत 159 छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा व जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय पान्ड्राशाली के 16, आदर्श मध्य विद्यालय लोटा के 56 एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोया के 87 छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से उनकी पढ़ाई और आसान होगी. सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने- जाने में परेशानी होती थी. अब साइकिल मिलने से उन बच्चों को खासकर बच्चियों को पढ़ने आने- जाने में काफी मदद मिलेगी. यह “उन्नति का पहिया नहीं एक लक्ष्य प्राप्त करने का पहिया” है. साइकिल बच्चों को संघर्ष करना सिखाती है. बच्चों को अपने जीवन को एक नया रूप देने के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में यह साइकिल कारगर साबित होगी. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सतपती, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मानकी देवगम, बिरसा तियू, अजीत कांडेयांग समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.