पाकुड़/ Rahul Das हेमंत सोरेन को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने गुरुवार को उनसे मुलाकात कर बधाई दी. शाहिद इक़बाल ने हेमंत सोरेन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि पाकुड़ जिला में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है, जिस कारण बड़े पैमाने पर रोजगार के लिए युवा अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है. उन्होंने इसके समाधान हेतु यथा शीघ्र उपाय करने का निवेदन किया.
पाकुड़ जिला में उर्दू विषय पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि जिले में उर्दू शिक्षकों की 27 यूनिट सैंक्शन है, जिसमे केवल 12 उर्दू शिक्षक ही उर्दू विषय पर कार्यरत हैं. मदरसा बोर्ड से निबंधित जो मदरसे में पठन- पाठन का कार्य कर रहे है उसमें पढ़ रहे बच्चों के लिए सरकार द्वारा न्यूनतम सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. बच्चों को पढ़ाई के दौरान बैठने के लिए बेंच-बडेस्क नहीं है. न ही छात्रवृत्ति दी जाती है, न ही किताब एवं स्कूल ड्रेस दिया जाता है. इसके समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई के लिए विनती की व आग्रह किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. वहीं पाकुड़ जिला में डॉक्टर एवं नर्स की काफी कमी है. महिला एवं बच्चों के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं है. पाकुड़ जिला में 103 डाक्टर का पद है, जिसमें 43 डॉक्टर कार्यरत है. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर पहल करने का आश्वासन दिया.