औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रफीगंज शहर के वार्ड नम्बर 4 के अब्दुलपुर निवासी बाबूलाल यादव के घर बधाईयां देनेवालों का तांता लगा हुआ है. क्योंकि उनका पुत्र युगेश कुमार बीपीएससी की परीक्षा पर कर दारोगा बना है. लोग योगेश के माता- पिता के साथ योगेश कुमार को इलाके का नाम रौशन करने की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि योगेश ने बीपीएससी की परीक्षा के लिए कहीं भी कोचिंग नहीं ली, न ही महंगे ट्यूशन लिए. उसने अपने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास कर बीपीएससी क्रैक किया है इस वजह से उसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. योगेश ने चौथी बार के प्रयास में यह सफलता हासिल की है. योगेश स्नातक की पढ़ाई रांची से पूरी करने के बाद पटना में रहकर जनरल तैयारी करने लगा था. उसने 2018 में पहली बार बीपीएससी का फॉर्म भरा था, लेकिन वह असफल रहा था. पुनः: 2020 में भी उसे निराशा हासिल हुई, इसके बाद 2022 में तीसरे प्रयास में योगेश ने मेंस तो निकाल लिया, लेकिन फिजिकल में छंट गया, मगर उसने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद योगेश रफीगंज लौट गया और घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास शुरू किया. साथ ही फिजिकल की तैयारी करने लगा. उसके साथ 2023 की बहाली में उसने बाजी मार ली और अब वह दारोगा बन गया है. रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. आसपास के लोग योगेश के घर पर पहुंचकर उसे बधाई दे रहे हैं साथ ही मिठाइयां भी खिला रहे हैं.
योगेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता राज मुनि देवी पिता बाबूलाल यादव, अपने टीचर प्रदीप कुमार और फिजीकल शिक्षक आंनद कुमार को दिया है.