सरायकेला/ Pramod Singh जिले भर के मनरेगा कर्मियों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरने पर बैठे. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे राज्यभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिला अध्यक्ष शंकर सतपति ने बताया कि सेवा शर्त नियमावली में सुधार कर स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर मनरेगा कर्मी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने सभी मनरेगा कर्मियों को नियमित करने का भरोसा दिया था. लंबे समय बाद भी मनरेगा कर्मियों को नियमित नहीं किया गया.
देखें video
श्री सतपथी ने बताया कि मनरेगा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलित हैं. उन्होंने कहा एक दिवसीय धरना के बाद भी सरकार नहीं चेती तो 18 से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल मनरेगा कर्मी करेंगे. इसके बाद भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो 22 जुलाई से मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. मौके पर दर्जनों मनरेगा कर्मी धरना कार्यक्रम में मौजूद थे.
बाईट
शंकर सतपथी (जिलाध्यक्ष- मनरेगा संघ)