चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर बिधानसभा में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जमुदा ने गोईलकेरा प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के बालिया, लेबेन्टा, अम्बिया, बगुरकिया, जम्बरा गावों का दौरा किया, और बाद में कारो नदी के किनारे स्थित लेबेन्टा गांव वालों के साथ बैठक करके वहां की समस्याओं से अवगत हुए.
गांव वालों ने कहा 50 परिवार के लोग यहां रहते हैं. गांव में आंगनबाड़ी पिछले 6 वर्षों से अधूरा बना हुआ है, गांव में बिजली नहीं है, एक भी चापाकल नहीं है, वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल नल योजना का अता- पता भी नहीं है. गांव में स्कूल तो है लेकिन स्कूल में ना तो किचन है ना ही बाथरूम और खेलने- कूदने के लिए मैदान भी नहीं है. 30- 35 बच्चे रोज स्कूल आते हैं, स्कूल में एक ही पारा टीचर है पर वह भी पिछले 5 दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है जिस कारण बच्चे यूं ही लौट जाते हैं.
गोइलकेरा से यह गांव 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर है पर बरसात के समय कारो नदी में पानी भर जाने के कारण इन गांवों के लोगों को तो पौसेता होकर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. जिससे दूरी और भी बढ़ जाती है. गांव के लोगों कहना है कि जब गांव में कोई ग्रामीण बीमार हो जाता है या फिर महिलाओं को अस्पताल ले जाना पड़ता है तो एंबुलेंस भी नहीं आता है. जिस कारण लोगों की मृत्यु हो जाती है. आज भी गांव के लोग नदी किनारे चुआं बना कर पानी पीते हैं. गोबिन्दा नायक ने कहा गांव में कोई भी काम नहीं है और सरकार यहां ध्यान नहीं देती इस कारण मजबूरन हमें पलायन करना पड़ता है. भौगोलिक दृष्टि से क्षेत्र बहुत ही खूबसूरत है नदी, झरना, पहाड़ सब कुछ है पर जन प्रतिनिधि क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं जिस कारण यहां की समस्याओं से अवगत नहीं हो पाते हैं. मौके पर सालू चम्पिया, गोनो चम्पिया, कोलय केराई, हरिश चम्पिया, चन्दरा चम्पिया, बाबुलाल चम्पिया, देवेन्द्र चम्पिया, महेद्र चम्पिया, बमिया लोहार, सोमबरी लोहार, तिरिया लोहार, निरल चम्पिया, बेहरा चम्पिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.