कुचाई: खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा सोमवार को कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बिदरी गांव पहुंचे. जहां सांसद कालीचरण बानरा ने ग्रामीणों संग बैठक की और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. इससे पूर्व ग्रामीणों ने सांसद का गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा सांसद को पेयजल, पेंशन, सड़क, शौचालय, सोलर जलमीनार, क्लब भवन की मरम्मती, राशन कार्ड, डीप बोरिंग आदि समस्याओं से अवगत कराया गया. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि सरकार गरीब परिवार को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है. जिस व्यक्ति के पास अपना मकान नहीं है उसके सपने को साकार करने के लिए आबुआ आवास योजना लाया गया है. हमारी गठबंधन की सरकार का उद्देश्य है कि हर सिर को छत मिले और प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. ग्रामीणों की समस्या को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है, जबकि सरायकेला- खरसावां जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि भाजपा के करनी और कथनी में जमीन- आसमान का अंतर है. उसके नेता जो कहते है, वे उसे करते नही है बल्कि जो करते है उसका उल्टा ही कहते है. उन्होने कहा कि भाजपा के सभी वादे सत्य की कसौटी पर झूठे ही निकले है. कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा किया जाता है.
इस दौरान मुख्य रूप से सांसद कालीचरण मुंडा, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, कृष्णा चन्द्र सोय, डाबुआ सोय, मांगी लाल सोय, सन्नी सोय, दामोदर सोय, सोमा सोय, बिरंती सोय, माधुरी सोय, सावित्री उगुरसाडी, माथुरा सोय, शशि सोय, मंगल सिंह मुंडा, चरण सोय, मुन्ना सामड, विकास गोप आदि ग्रामीण उपस्थित थे.