सरायकेला: रविवार को सरायकेला में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) जाने के लिए रथ पर सवार होकर निकले. सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने सारथी बनकर भगवान की रथयात्रा निकाली. इससे पूर्व पुरोहितों ने भगवान के विग्रहों की विधिवत पूजा- अर्चना की. छेरा पहंरा का विशेष रश्म सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने किया.
जगन्नाथ सेवा समिति व मेला समिति के सदस्य समेत जगन्नाथ भक्तों में भगवान के रथयात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आया. रथ के आगे- आगे कीर्तन मंडली व विशेष धुन पर वाद्य यंत्र भी बजाए जा रहे थे. भगवान के दर्शन के लिए सड़क के दोनों किनारे ईमारत की छतों पर काफी संख्या में महिलाएं भी नजर आईं. परंपरा के तहत भगवान को भोग चढ़ाने के बाद भक्तों की भीड़ में लड्डू फेंके जाने की भक्तों होड़ मची रही. रथ से फेंके जाने वाले लड्डू पर भक्तों की झपट्टा मार परंपरा रोमांचक रही. भगवान का रथ रविवार को पाठागार चौक के समीप भक्तों के दर्शन व पूजा- अर्चना के लिए रखा गया. सोमवार को भगवान रथ से मौसी बाड़ी पहुंचेंगी.
उधर, मौसी बाड़ी में भी विशेष साजोसज्जा की गई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को मेले का उद्घाटन किया जाएगा. पाठागार चौक से दोपहर बाद भगवान की रथयात्रा मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान करेगी. इस बीच संबंधित मार्ग पर भगवान की पूजा- अर्चना व लड्डू फेंके जाने की परंपरा जारी रहेगी. विशाल रथ को सड़क पर नियंत्रित करने के लिए युवा भक्त मंडली की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है. सोमवार की संध्या भगवान मौसी बाड़ी पहुंचेंगे. मौसी बाड़ी में आठ दिनों तक भगवान भक्तों को दर्शन देंगे. इस बीच नियमित रूप से पूजा- अर्चना व अन्न भोग की व्यवस्था जारी रहेगी. मौसी बाड़ी क्षेत्र में भक्तों के दर्शन के लिए देवसभा का भी आयोजन किया गया है. मेला क्षेत्र में लगनेवाली दुकानें भी खुल चुकी हैं.
Video
प्रशासन की ओर से शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए, मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था व स्वच्छता बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. नगर पंचायत की ओर से जब तक मेला रहेगा, पेयजल समेत चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है. भक्तों की सुविधा समेत विधि- व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से सभी स्तर पर तैयारी की गई है.
रथ यात्रा में सरायकेला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने महाप्रभु के दर्शन किए.