चांडिल/ Sumnagal Kundu (Kebu) अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड के डांगरडीह से चिंगड़ा पारकीडीह के बीच सड़क नहीं होने के कारण दोनों गांव के ग्रामीणों को आने- जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसको लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने बीते 30 जून को बैठक कर इसकी जानकारी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम को दी.
जिसके बाद सुखराम हेंब्रम के प्रयास से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया. रविवार को यह रास्ता ग्रामीणों को समर्पित कर दिया गया. सड़क बनते ही दोनों गांव के लोग खुशी से झूम उठे और सुखराम हेम्ब्रम का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राजू हेम्ब्रम, लोचन माडी॔, जगत लाल सिंह, गौर हरि सिंह, सनातन सिंह सरदार, प्रभु राम सिंह, रसराज सिंह, प्रकाश माडी॔, सुनील माडी॔, कांग्रेस किस्कू, महादेव सिंह, भजन माडी॔, शिवचरण सिंह, लीलमण माडी॔, सुमित्रा सिंह, काजल सिंह सहित दोनों गावों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.