मनोहरपुर/ Jayant Pramanik विधानसभा स्तरीय यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सवैयां ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बारीकी से विचार विमर्श किया गया तथा बूथ से लेकर पंचायत और प्रखंड स्तर से संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई गई.
बैठक में यूथ कांग्रेसियों ने मनोहरपुर विधानसभा से पार्टी को प्रत्याशी उतारने की मांग की. बताया कि जिस तरह से कांग्रेस ने संसदीय सीट झामुमो के लिए छोड़ दिया उसी तरह झामुमो को मनोहरपुर विधानसभा कांग्रेस के लिए छोड़ देनी चाहिए, तभी सही मायने में गठबंधन धर्म का पालन होगा. जिस तरह से वर्तमान झामुमो विधायक श्रीमती जोबा मांझी को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से विजयी बना कर लोकसभा भेजा गया उसी तरह अब झामुमो को भी यह सीट यूथ कांग्रेस के लिए त्यागना होगा. श्रीमती जोबा मांझी को सांसद बनाने में यूथ कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा. यूथ कांग्रेस के महासचिव दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि किसी भी हाल में मनोहरपुर विधानसभा से यूथ कांग्रेस चुनाव लड़ेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ यह साबित कर रहा है. यूथ कांग्रेस के मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रभारी सह मुखिया डाँ. दिनेश चंद्र बोयपाई ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में झामुमो पार्टी को सिंहभूम संसदीय सीट समर्पित करने का कार्य किया, अब बारी झामुमो की है, वो भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए मनोहरपुर विधानसभा सीट को यूथ कांग्रेस के झोली में दे. इस बार यूथ कांग्रेस मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ मनोहरपुर में अपना प्रत्याशी देने पर विचार कर लिया है. इसके लिए अभी से ही नए और पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं से संपर्क कर संगठन को मजबूत बनाने में कार्यकर्त्ता लग जाएं. मंच संचालन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष नाग ने की. मौके पर सुरेश सवैयां, दीनबंधु बोयपाई, डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई राजेंद्र पूर्ती, मार्क्स हस्सा, राहुल पूर्ती, विजय तिग्गा, यरमिया चेरवा, सीताराम गोप, सोनाराम कोड़ा, जोंको अंगरिया सहित भारी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.