जमशेदपुर/ Afroz Mallik पुरी के तर्ज पर लौहनगरी जमशेदपुर में भी रविवार को रथ यात्रा निकाली गई. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे विधि- विधान से रथ यात्रा निकाली गई जिसमें आम से लेकर खास ने हिस्सा लिया और पुण्य के भागीदार बने. इस्कॉन द्वारा निकाली गई महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ के रथ यात्रा में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और पूरे विधि विधान से महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना कर राज्य के खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने आम भक्तों के साथ मिलकर महाप्रभु के रथ को भी खींचा. इससे पूर्व श्री गुप्ता ने रथ यात्रा वाले मार्ग पर झाड़ू लगाकर सेवा की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ जी भगवान विष्णु के अवतार और कृष्ण के स्वरूप माने जाते हैं. रथयात्रा परिवार के सदस्यों के साथ जीवन की यात्रा का प्रतीक है. मंदिर से भगवान का उदय पृथ्वी पर सामान्य मनुष्यों के बीच उनकी उपस्थिति का प्रतीक है. यह पर्व हमारे अतुल्य भारत में अनेकता में एकता का उदाहरण है. महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी, शुभद्रा जी एवं बलभद्र जी की ईश्वरीय त्रिमूर्ति हम सभी का जीवन सुख- समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं धन- धान्य से परिपूर्ण करें. इस दौरान उन्होंने जय जगन्नाथ के नारे भी लगाए.