जमशेदपुर: गम का पर्व मुहर्रम जमशेदपुर में शुरू हो गया है. मुहर्रम शुरू होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में इमाम बारगाहों में शाह नशीनों को सजाया गया है. यहां अलम लगा दिए गए हैं. रविवार को चांद रात से ही मजलिस का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
साकची में हुसैनी मिशन के स्ट्रेट माइल रोड टेंपो स्टैंड के पीछे स्थित इमाम बारगाह में चांद रात की मजलिस होगी. यहां मजलिस को मस्जिद- ए- उम्मे- खलील के पेश-ए इमाम मौलाना जकी हैदर करारवी खिताब करेंगे. हुसैनी मिशन के मुनीर हसन ने बताया कि इमामबाड़ा में चांद रात से मजलिस का सिलसिला शुरू होगा, जो 12 मोहर्रम तक चलेगा. इस बीच मातमी जुलूस भी निकाले जाएंगे. नौहा खानी और सीना जनी भी होगी. मानगो के ज़ाकिर नगर स्थित हुसैनी मोहल्ले में इमामबाड़ा में रोज सुबह 10 बजे मजलिस होगी. गौरतलब है कि 10 मोहर्रम सन 60 हिजरी को इराक के कर्बला में पैगंबर अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे इमाम हुसैन और उनके खानदान के लोगों व साथियों को शहीद कर दिया गया था. इसी शहादत की याद में शिया मुसलमान गम मानते हैं. शिया मुसलमान 8 रबी उल अव्वल तक गम मनाते हैं.