खरसावां: राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के तैराकों का ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता 14 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इस चयन प्रतियोगिता में 8 से 9 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 12 से 14 और 15 से 17 वर्ष बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा.
विज्ञापन
सरायकेला- खरसावां जिला स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चयन प्रतियोगिता में 8 से 17 वर्ष के बालक बालिकाएं भाग ले सकती हैं. चयनित प्रतिभागियों को 26 से 28 जुलाई तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. सभी इच्छुक तैराकों को 14 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे तक दो पासपोर्ट साइज का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आमंत्रित किया गया है.
विज्ञापन