जमशेदपुर: बाइक चोर गिरोह के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने उनके द्वारा चुराए गए 12 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने उनके पास से डुप्लीकेट आरसी, मास्टर की और मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम सतपाल सिंह और अंकित सोनकर उर्फ छोटू बताया जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बार- बार हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बर्मामाइंस थाना अंतर्गत एनएमएल गेट, एचएसएम गेट, टेल्को एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र में काम करने आनेवाले मजदूरों के मोटरसाइकिल की चोरी की जाती थी. जिसका डुप्लीकेट आरसी बनवाकर बंधक रखा जाता था. बंधक रखने के दौरान अभियुक्तों द्वारा अपनी मां- बाप के बीमारी का बहाना किया जाता था. इसके एवज में इनके द्वारा 15 से 20 हजार की उगाही की जाती थी. टीम द्वारा अभियुक्तों के निशानदेही पर बर्मामाइंस टेल्को एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र से चोरी किए गए कुल 12 मोटरसाइकिल जप्त किए गए हैं साथ ही उनके पास से जाली आरसी और मास्टर की बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया की गिरफ्त में आए अपराधियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.