गया/ Pradeep Ranjan शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल पहाड़तली में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी भी हुई है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में पुलिस ने उपेंद्र पासवान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि उपेंद्र पासवान नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्ष के लोग फरार हैं. घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व नाली को लेकर मुरली हिल पहाड़तली निवासी उमेश पासवान व उपेंद्र पासवान के बीच विवाद हुआ था. उस दिन किसी तरह से मामला शांत हो गया था. लेकिन शनिवार की दोपहर अचानक से दोनों पक्ष सड़क पर भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग जुट गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि एक पक्ष की ओर से बेख़ौफ़ होकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की गई. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए है. इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने उपेंद्र पासवान को हिरासत में ले लिया.
इस संबंध में उपेंद्र पासवान की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि उमेश पासवान और उसके परिजनों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से हमलोगों को पीटा है. पिस्टल के बट से मारकर मेरे बेटे का सिर फोड़ दिया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमारे घर पर भी रोड़ेबाजी की गई एक गोली भी चलाई गई है. हम पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और हमें इंसाफ दिलाया जाए. हमारा पूरा परिवार भयभीत है. वहीं दूसरे पक्ष के लखन जी ने बताया कि उपेंद्र पासवान और उसके घर वालों ने हमारे पक्ष के लोगों को बेरहमी से पीटा है. तीन लोग जख्मी हैं, जिसमें एक महिला भी है.