खरसावां: झारखंड में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ खरसावां मुख्यालय में शनिवार को आजसू ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. आजसू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो की अध्यक्षता में एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम कर आजसू ने झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार से लिफ्त करार दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार लेनीदेनी सरकार बन कर रह गई है. सरकार बाहरी लोगों को सरकारी नौकरी दे रही है और झारखंड के पढ़े- लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. वहीं आजसू के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. इसपर अंकुश लगाने की जरूरत है. भ्रष्टाचार का आलम यह है बिना चढावा चढाए आपका कोई भी काम नही बनेगा. ऐसी सरकार को उखाड फैकने की जरूरत है. इस दौरान सभी कार्यालयों में रिश्वतखोरी व जन कल्याणकारी योजनाओं में कमीशनखोरी बंद करने की मांग की गयी. कार्यक्रम के बाद खरसावां बीडीओ के नाम 11सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विस प्रभारी संजय जारिका, कृष्णा महतो, दर्शन सिंह हाईबुरू, शंभु मंडल, बिमल महतो, लालजी जारिका, कर्ण नाग, घनश्याम बानरा, संतोष तीयू, लोधों जामुदा, कर्ण लेयंगी, कपिल महतो, भोला नाथ प्रधान, पिंटू महतो, दुलाराम माहली, मानकी मेलगाडी, विनोद बानसाख् गणेश मेलगाड़ी, चंदन मेलगाड़ी, दुबराई मेलगाड़ी, सिकंदर जामुदा, कृष्णा मेलगांडी, दुलेश्वर लेंका आदि उपस्थित थे.