चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा के ढीपा पंचायत के ईचापीड़ दामू टोला के लोग आज भी सरकारी सुविधा से वंचित हैं. जनप्रतिनिधि क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते है जिसका हरजाना गांव के लोगों को भुगतना पड़ता हैं. दामू टोला में 7O से 80 परिवार रहते है, पर चापाकल खराब पड़े हैं. एक ही जलमीनार हैं जिस कारण सभी को पानी नहीं मिल पाता है. धूप नहीं होने से और भी दिक्कत बढ़ जाता हैं. यहां जल- नल योजना का अता- पता नहीं है, सिचाई कुआं भी कम है जिससे मानसून पर ही निर्भर रहना पड़ता है. नहाने के लिए लोग चुआं या फिर एक किलोमीटर दूर नदी जाते हैं. कुआं का पानी पीते हैं और बरसात में मजबूरन गंदा पानी पीने को विवश होते हैं, जिस कारण गांव के नौजवान पलायन को मजबूर मजबुर हो रहें हैं. उक्त समस्याओं से शनिवार को ग्रामीणों ने झारखण्ड पार्टी के सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा को अवगत कराया.
मौके पर वार्ड मेम्बर गोपल पूर्ति राहुल सुरिन, कान्तो तोपनो, मानको तोपनो, भोटाए तोपनों, परमेश्वर सुरिन, प्रेम सुरिन, सनिका सुरिन, दोषमा जोजो, दरोपति सुरिन, मनको तोपनों, सुखमत्ती पुर्ती, गुरवरी सुरिन, मोनिका टोपनो, उनय पूर्ती, असियानी सुरिन, लरको सुरिन, उमल जोजो, बैधनाथ तोपनों अदिगण उपस्थित थे.