पाकुड़/ Rahul Das वन अधिकार अधिनियम को लेकर शनिवार को हिरणपुर प्रखण्ड के घाघरजानि स्थित अंचल कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव सहित सभी वन कर्मी उपस्थित थे. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया.
अंचलाधिकारी ने वन भूमि को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के 150 वन क्षेत्रों में स्थित 24 गांव वन भूमि के क्षेत्र में है. सभी सम्बन्धित गाँवो में आगामी आठ जुलाई से दो चरणों मे ग्रामसभा आयोजित होगी. पहला चरण सम्बन्धित राजस्व गांव के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में होगी. जिसमें पंचायत सचिव भी शामिल होंगे. वही द्वितीय चरण में गांव के किसी एक व्यक्ति की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें सम्बन्धित गांव के लोग बैठक में शामिल होंगे. वही बैठक में एक वीर बन्धु का भी चयन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 13.12 .2005 से पहले जिसके अधीन सम्बन्धित वन भूमि का कब्जा है. उसी को वन पट्टा दिया जाएगा. इस तिथि के बाद के लोगो को इसमे शामिल नही किया जाएगा. सभी सम्बन्धित मुखिया भी इस ग्राम सभा के माध्यम से सहयोग करेंगे. इस अवसर पर बीपीआरओ सूर्या मालतो, फॉरेस्टर बबलू देहरी, सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.