पाकुड़/ Rahul Das शनिवार को घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायती राज व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुजूर, बीडीओ टुडू दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, उप प्रमुख अब्दुल गनी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अब सभी पंचायत सचिव पंचायत कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज करेंगे. साथ ही ग्राम पंचायत की बैठक माह के 15 तारीख तक कर लेने, स्वच्छता अभियान के तहत की गई राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जल्द से जल्द समर्पित करने, अवशेष राशि को सरेंडर करने का समय पर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के पांच पंचायत मुर्गाडांगा, बरमसिया, घाघरजानि, धोवाडांगा व मंझलाडीह को मिलाकर ज्ञान पंचायत गठित की गई है. अब से जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र पंचायत सचिव पंचायत से ही निर्गत करेंगे. पंचायत सचिवालय में स्थित प्रज्ञा केंद्र की स्थिति में सुधार लाये. पंचायत सचिवालय को सुदृढ करने के लिए प्रयास करे. वही बैठक में 15 वी वित्त आयोग, डिजिटल पंचायत योजना, पंचायत कर्मियों की रोस्टर अनुरूप अनुपालन, पंचायत विकास सुचिकांक आदि को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.