आदित्यपुर: थाना क्षेत्र में सोने- चांदी और पीतल के बर्तन साफ करने के नाम पर जेवरात गायब करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया. जहां कल्पनापुरी की रहने वाली एक 34 वर्षीय महिला दीपशिखा को जालसाजों ने चूना लगाकर लगभग 90 हजार रुपए मूल्य के सोने की चेन लॉकेट सहित ले उड़े.
पीड़ित महिला ने इस बाबत आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि दो युवक टाइल्स साफ करने की बात कहकर उनके घर पहुंचे थे. उसमें से एक युवक ने पीतल के बर्तन साफ करने के बहाने एक पाउडर दिया. उसके बाद अपने बातों के झांसे में लेकर सोने- चांदी के जेवरात भी साफ करने की बात कही. जिससे वह उनके झांसे में आ गई और अपने गले में पहने सोने का चेन जिसमें लॉकेट भी लगा हुआ था उसे साफ करने दे दिया. इसी बीच युवक ने एक पोटली में चेन बंद कर उन्हें वापस दे दिया और कहा थोड़ी देर बाद इसे खोलिएगा जब खोला तो देखा उसमें से चेन गायब था. महिला ने बताया कि दोनों युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस महिला के आवेदन के आधार पर जांच में जुट गई है.
देखें cctv