खरसावां: भारत सरकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का प्रयास रंग लाया है. उनके प्रयास से खरसावां के कुदालिंगी रेलवे अंडर पास की समस्या दूर होने वाली है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से रेल मंत्रालय द्वारा चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राजखरसावां- बडाबाम्बों मुख्य रेल मार्ग के बीच रेलवे पोल संख्या 294/17 ए अंडर पास के कुदालिंगी भीतरी पुलिया में जल जमाव से बचने के दृष्टिकोण से 2‐50 करोड़ की लागत से आसन्न सड़क, नाबदान और नाली पर कवर शेड निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.


रेलवे मंत्रालय की ओर से टाटा के अधिकार क्षेत्र के तहत आरकेएसएन- बीआरएम के बीच किमी 294/17-19 पर एलसी नंबर 163 पर एप्रोच रोड के साथ एलएचएस का निर्माण कराया गया है, लेकिन एलएचएस का बेड लेवल लगभग है. जमीनी स्तर समान है. जिसके कारण बरसात के मौसम में एलएचएस 400 मिमी ऊंचाई तक पानी से भर जाता है और सड़क उपयोगकर्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को हल करने के लिए इस एलसी के एलएचएस के लिए दृष्टिकोण/ आसन्न सड़क, नाबदान और नाली पर कवर शेड प्रदान करने की योजना बनाई गई है. बता दे कि खरसावां के कुदालिंगी रेलवे अंडर पास पुलिया पर बरसात के दिनों में चार से पांच फिट जल का जमाव हो जाता था. जिससें दर्जनों गांव के ग्रामीणो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता था. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को अवगत कराया था. साथ ही समस्या के समाधान की मांग की थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से कुदालिंगी भीतरी पुलिया में नाली पर कवर शेड निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. साथ ही बताया गया कि कुदालिंगी रेलवे अंडर पास पुलिया पर बरसात के दिनों में चार से पांच फिट जल का जमाव होने से आवगमन के साथ- साथ स्कूली बच्चो को स्कूल जाने आने में परेशानी होता था. वहीं मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी परेशानी उठाना पडता था. इस कार्य के लिए निश्चिन्तपुर के ग्रामीण रोहिदास कैवर्त, उपेंद्र कैवर्त, कुदासिगी के ग्रामीण अमृत प्रधान, विकास प्रधान और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत प्रधान आदि ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया.
