कुचाई/ Ajay Mahato बुधवार को प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच बकरी का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम व प्रभारी बीडीओ प्रधान माझी ने लाभुकों के बीच बकरी वितरण किया.
इस दौरान 15 लाभुकों के बीच लगभग 75 बकरी बांटे गए. इसके तहत लाभुकों को चार बकरी व एक बकरा दिया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. बकरी पालन किसानों के लिए एटीएम के समान होता है, वह जब चाहे इसे बेच सकते हैं. इसलिए आपलोग बेहतर ढंग से बकरी पालन करें और आत्मनिर्भर बनें. वहीं जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार स्थानीय को रोजगार की बात कहती हैं वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से दूसरे राज्यों से बकरी लाकर लाभुकों में वितरण किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय बाजारों से बकरी खरीदारी कर लाभुकों में वितरण करने की विभाग से मांग की है. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी, छोटासेगोई पंचायत समिति सदस्य जयंती मुंडा, धर्मेंद्र सांडिल, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.