सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर हिंदुओं को हिंसक बनाने का आरोप लगाया है. श्री चौधरी ने कहा कि हम राहुल गांधी जी से अपेक्षा करते हैं कि अपने पिता और दादी की हत्या करनेवालों को भी सदन के पटल से आतंकवादी कहने का साहस दिखाएं.
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में भारतीय जनता पार्टी और हिंदुओं को लेकर ऐसी बात कही जिसको लेकर जमकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं. नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सनातन हिंदू धर्मावलियों को अतिवादी कहे जाने की हम घोर निंदा करते है. हम राहुल गांधी के हिंदू विरोधी विचारधारा से परिचित है. वह हिंदुओं के विरोधी हैं. यूपीए सरकार में हिंदू आतंकवाद गढ़ने का प्रयास हुआ था. 90 के दशक में हिंदुओं की हत्या, गोपाष्टमी के दिन संसद के बाहर संत समाज की हत्या, हिंदू मां- बहनों के साथ बलात्कार और तो और कांग्रेस शासन काल में हिंदुओं के इतिहास को भी तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. यह सब यूपीए सरकार में हुआ था. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर जिस तरह का अत्याचार हो रहा है, उसके साथ केरल में हिंदुओं के साथ जो हुआ उस पर कांग्रेस सरकार हमेशा चुप रही. राहुल गांधी से हम अपेक्षा नहीं करते कि वह हिंदू हितों की बात करेंगे.
चौधरी ने आगे कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि राहुल गांधी जी जिसने आपके पिता और दादी की हत्या की थी क्या आप उसे आतंकवादी कहने का साहस रखते हो. आप ऐसा नहीं कर सकते लेकिन हिंदुओं पर लगातार ऐसी बातें बोल रहे हैं. क्योंकि हिंदू शांत रहता है. वह अवसर आने पर प्रति उत्तर जरूर देगा. राहुल गांधी के बयान को लेकर पूरे देश के साधु संतों और हिंदुओं में रोश है. श्री चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी संसद में माफी मांगे. अगर माफी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतना होगा.