जमशेदपुर: अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ पूर्वी सिंहभूम की ओर से महारानी दुर्गावती का 460 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शामिल हुए.
अपने संबोधन में पूर्व विधायक गुरचरण नायक ने रानी दुर्गावती के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गोंड समाज का गौरव बताया. उन्होंने कहा कि महारानी ने मुगलों के आतंक से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसका समाज ऋणी है. महारानी के नाम का देश में डाक टिकट चलता है. शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं. यह समाज के लिए गौरव की बात है.
वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गोंड समाज के महान विरासत को परिभाषित करते हुए कहा कि रानी पद्मावती ने जिस तरह से मुगलों से लोहा लेकर सनातन धर्म की रक्षा की वह समाज के लिए अनुकरणीय है. महारानी दुर्गावती न केवल गोंड समाज बल्कि देश की धरोहर हैं. उनका सभी सम्मान करते हैं. उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनके लिए एक भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.