चाईबासा/ Jayant Pramanik युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल ने दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के करीबी माने जानेवाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा से मुलाकात की. सौरभ अग्रवाल ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश और पश्चिमी सिंहभूम जिले की वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जिला में कांग्रेस संगठन ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का निष्ठा से पालन करते हुए महागठबंधन की प्रत्याशी को संसद भेजने का काम किया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी संगठन ने कमर कस ली है, इसलिए कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भी उचित हिस्सेदारी मिले ताकि पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्थानीय ज्वलंत मुद्दों का स्थायी समाधान हो.
राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल को आश्वस्त किया कि हर हाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं.