सरायकेला/ Pramod Singh क्षेत्र के सबसे बड़े और प्रसिद्ध मेला जगन्नाथ मेले की तैयारियों को लेकर मेला समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शहर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से मनोज कुमार चौधरी को 17वीं बार अध्यक्ष, गोविंद साहू को उपाध्यक्ष, छोटे लाल साहू को सचिव, रूपेश साहू को सह सचिव, वार्ड पार्षद विकास चौधरी एवं अन्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.
मेला समिति की बैठक के निर्णय के विषय में मनोज कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि मेले के दौरान सनातन संस्कृति, श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना के अनुरूप सभी अनुष्ठान पूर्ण कराए जाएंगे.
पूर्व की तरह भक्तों की आस्था और सनातन संस्कृति के प्रचार के उद्देश्य से देव सभा का आयोजन किया जाएगा. पूरे विश्व में सरायकेला ही एकमात्र ऐसा देवस्थान है जहां मौसी बाड़ी गुंडीचा मंदिर में जगत के नाथ विभिन्न अवतारों में भक्तों को दर्शन देते हैं. इस वर्ष भी विभिन्न अवतारों में भगवान भक्तों को दर्शन देंगे. उन्होंने कहा मेला का शुभारंभ 6 जुलाई को होगा.
*दुकानदार भक्तों को उचित मूल्य एवं गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराएंगे*
प्रतिदिन अन्नभोग भक्तों को समय पर मिले इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अन्न भोग सेवा करने वाले भक्त अन्न भोग तैयार करने की सामग्री सुबह 7:30 बजे तक मौसीबाड़ी की रसोई घर या कमेटी को उपलब्ध कराएंगे. अन्यथा उनका अन्नभोग दूसरे दिन महाप्रभु को निवेदित होगा. मेले में सभी वर्गों के मनोरंजन का साधन उपलब्ध होगा. जहां बच्चों के लिए खिलौने, वयस्कों के विभिन्न प्रकार के झूले रहेंगे. गृहणियों के लिए घरेलू सामान कॉस्मेटिक व मीना बाजार लगेगा. भक्तों के लिए पूजन सामग्री उपलब्ध होगी एवं सबके लिए विभिन्न प्रकार की व्यंजनों की दुकाने लगेगी. मेला के सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे मेला के दौरान सभी भक्तों को उचित मूल्य एवं गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराएंगे.
*मांस- मंदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा*
मनोज चौधरी ने कहा कि 10 दिवसीय मेला के दौरान मौसी बाड़ी के मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार के मांस- मंदिरा, अंडा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बैठक में मेला समीति के सदस्य मौजूद रहे.