सोनुआ/ Jayant Pramanik नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर कोल्हान वन प्रमंडल के संतरा वन प्रक्षेत्र द्वारा सोनुआ के वीर अर्जुन सिंह कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वन कर्मियों ने छात्र- छात्राओं को नशीली पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान मादक पदार्थ सेवन से बचने को लेकर जागरुक करने के साथ अपने गांव में भी इसका प्रचार- प्रसार करने का आग्रह किया गया.
समाज को इससे बचाने का सभी छात्र- छात्राओं ने संकल्प लिया. सभी छात्र- छात्राओं को अपने गांव जंगल क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं करने देने का सलाह दिया गया. इस कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. भाषण प्रतियोगिता में दीपेश प्रधान, सरांजित प्रधान, सिनी समाड, सुभम प्रधान पुरस्कृत किये गये. मौके पर पर प्रभारी वनपाल मंजीत बर्नवाल, नारायण बघेल, वनरक्षी बिरसेन बोईपाई, मंगल सिंह सामड, गुरा मांडी, अजय मुंडारी, रवि हेंब्रम, सानो हेंब्रम, भादव सोरेन, बाबू राम दोंगो, प्राचार्य छकन लाल प्रधान उपस्थित थे.