सरायकेला: मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी रही. पुलिस महकमे में ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर उड़ते अफवाहों पर चर्चाओं का दौर चलता रहा. हालांकि अंदारखाने से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर, सरायकेला और आरआईटी के थानेदार को बदलने की तैयारी चल रही है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. संभवतः देर रात तक इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है.
सूत्रों की मानें तो 2012 बैच के दारोगा कुणाल कुमार को आदित्यपुर और 2018 बैच के दारोगा संतन तिवारी को आरआईटी का थानेदार बनाया जा सकता है. हालांकि सरायकेला की थानेदारी किसे मिले इसपर मंथन का दौर जारी है. बता दें कि हाल के दिनों में आदित्यपुर में हुए हत्या और गोलीबारी की घटनाओं के बाद से ही पुलिस महकमे में थानेदार को हटाए जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी, मगर जिस तरह से आदित्यपुर के थानेदार नितिन कुमार सिंह ने 72 घंटे के भीतर 9- 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा उसके बाद ऐसा लगने लगा था कि उन्हें और मौका दिया जाएगा, मगर शायद पुलिस के आलाधिकारियों को उनकी कार्यशैली पसंद नहीं आई और अचानक उन्हें बदलने की तैयारी कर दी है. वहीं आरआईटी और सरायकेला के थानेदार को लेकर भी जिला पुलिस मुख्यालय में तरह- तरह के अफवाह उड़ते रहे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई पुलिस मुख्यालय में कोई खेला हुआ है, या यह महज एक अफवाह है.