खूंटपानी/ Dashrath गागराई प्रखंड के पुरूनिया पंचायत अंतर्गत बांकिरासाई गांव में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. बैठक में ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विधायक निधि से 2 हजार फीट मिट्टी मुरूम सड़क बनवाने की घोषणा की.
इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति- रिवाज के साथ ढोल- मादल के साथ भव्य स्वागत किया. विधायक श्री गागराई ने कहा कि क्षेत्र की विकास ही मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है. उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया, प्रखंड सचिव बबलू गोडसोरा, एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ज्योति बोदरा, जयसिंह बोदरा, जोहान बांकिरा, कृष्णा बांकिरा आदि उपस्थित थे.