जमशेदपुर: महानगर भाजपा का अंदरूनी कलह रविवार को एकबार फिर से सामने आ गया है. जहां बीजेपी से निष्कासित पूर्व मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तस्वीर के साथ पार्टी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गया. जिसके बाद काफी हो हंगामा खड़ा हो गया. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता दो खेमे में बंट गए.
एक खेमा मोंटी के समर्थन में तो दूसरा खेमा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के समर्थन में आमने- सामने हो गए. मोंटी अग्रवाल ने जहां खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए अपने निष्कासन को चुनौती दी. वहीं दूसरी ओर मोंटी के समर्थक इसका बदला आगामी विधानसभा चुनाव में लेने की बात करते नजर आए. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष मीडिया कर्मियों से कन्नी काटते नजर आए. वही मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया. वैसे मामला चाहे जो भी हो. समय रहते बीजेपी का अंदरूनी कलह यदि नहीं पाटा गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी को भितराघात का सामना करना पड़ सकता है.