सरायकेला/ Pramod Singh देव स्नान पूर्णिमा के मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शनिवार को सरायकेला के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रह के दर्शन एवं पूजा- पाठ किया. जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रम्हानंद महापात्र एवं पंडित सानु आचार्य ने उपायुक्त को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा का दर्शन पूजा कराया.
इस दौरान जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें जगन्नाथ मंदिर के एतिहासिक महत्व की जानकारी दी एवं मंदिर के क्षेत्र के विकास पर जोर दिया. जिसपर उपायुक्त ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उपायुक्त महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण कर भगवान जगन्नाथ से जिले की सुख- समृद्धि की कामना की.
मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को जगन्नाथ सेवायत परिवार के सदस्य सह वरिष्ठ छऊ मुखौटा कलाकार गुरु सुशांत महापात्र द्वारा अंगवस्त्र एवं जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने जगन्नाथ महाप्रभु एवं मंदिर चित्र के मोमेंटो से सम्मानित किया. इस मौके पर जगन्नाथ सेवा समिति के सचिव पार्थ सारथी दास, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, चिरंजीवी महापात्र, गणेश सत्पथी, सुमित महापात्र, दुखुराम साहू, परशुराम कबि, कृष्णा राणा, माधव पति, महापात्र बाबु एवं अन्य उपस्थित थे.