चांडिल/Jagannath Chatterjee सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल डैम जलाश्य में गजराज के झुंड को जलक्रीड़ा करते देखा गया. इसमें 15 वयस्क और चार बालक हाथी हैं. जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है. बता दें कि डूब क्षेत्र में आए दिन दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी छोड़कर गजराज भोजन- पानी की तलाश में आते हैं. और ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ उनके घरों में रखा अनाज भी चट कर जाते हैं. कभी- कभी तो गजराज लोगों की जान भी ले लेते हैं.
शनिवार को कुकड़ू प्रखंड के पलाशडीह और केंदाआन्दा स्थित सुवर्णरेखा नदी और चांडिल डैम के किनारे में दर्जनों हाथियों के झुंड को विचरण करते देखा गया जिससे ग्रामीण भयभीत हैं. मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने कई किसानों के घरों में रखे धान के बीज चट कर लिए हैं. जिसे किसान बोआई के लिए घरों में रखे थे.
इन गजराजों को रोक पाने में वन विभाग और दलमा गज परियोजना के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं. इतने बड़े दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी रहने के बावजूद गजों का पलायन वन विभाग की नाकामी दर्शा रहा है. फिलहाल क्षेत्र में गजराजों के विचरण से ग्रामीण भयभीत हैं. उन्हें आशंका है कि कब किस गांव पर गजराज हमला कर दें कब किसकी जान ले ले.