सरायकेला: राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. शनिवार को जिला उपयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण की प्रक्रिया 25 जून से 24 जुलाई 2024 तक होगी. इस दौरान प्री रिवीजन एक्टिविटीज होंगे. उसके बाद 25 जुलाई से 20 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किए जाएंगे. पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
video
उन्होंने बताया कि इस अवधि में चार चरणों में विशेष अभियान दिवस चला कर नए मतदाताओं को जोड़ने, स्थल परिवर्तन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने आदि प्रक्रिया संपादित होगी. इसके तहत 27- 28 जुलाई और 3- 4 अगस्त 2024 को हर बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
इस दौरान उपायुक्त ने बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंध सुनिश्चित करना है इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि स्वच्छ समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंध एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि थर्ड जेंडर, पीवीटीजीएस ग्रुप, सेक्स वर्कर्स, 85 प्लस आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रयगृह में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत- प्रतिशत निबंध किया जाए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 29 जुलाई को पीवीटीजीएस ग्रुप एवं दुरस्त क्षेत्र में रहने वाले जनसमूह का अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंध किया जाएगा. 30 जुलाई 2024 को सभी रैन बसेरों, आश्रय गृह में आवासित पात्र नागरिकों का निबंध हेतु अभियान चलाया जाएगा. 31 जुलाई 2024 को पात्र दिव्यांग जनों का निबंध एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. 1 अगस्त 2024 को 85 प्लस आयु वर्ग के निबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है. विशेष अभियान के तहत घर- घर विजिट कर मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत- प्रतिशत सत्यापन करते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंध करना सुनिश्चित किया जाना है. वही 2 अगस्त को सभी पात्र थर्ड जेंडर एवं सेक्स वर्कर्स का निबंध हेतु अभियान चलाया जाना है.
बाईट
रविशंकर शुक्ला (उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी)