चाईबासा/ Jayant Pramanik आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में रंची लोकसभा प्रत्याशी धीमान रामहरि गोप ने कहा कि (एनटीए) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) प्रश्न पत्र लीक का मामला अभी पूरी तरह से सुलझा भी नहीं है कि 18 जून को एनटीए द्वारा कराई गई नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से ठीक एक दिन पहले विद्यार्थियों के पास पहुंच जाना काफी चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज कराया है उस एफआईआर में साफ तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही गई है. प्रश्न पत्र लीक होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्र- छात्राओं को होती है जो साल भर मेहनत कर इस आस में रहते हैं कि परीक्षा होने के बाद परिणाम उनके पक्ष में आएगा. लेकिन परिणाम पक्ष में आने से पहले ही परीक्षा का रद्द होना उनके सपनों को चकनाचूर कर देता है.
आगे रामहरि गोप ने कहा लगातार दो महीने के भीतर एनपीए द्वारा नीट और यूजीसी नेट की परीक्षा में गड़बड़ी एजेंसी एनटीए को सवालों के घेरे में खड़ा करती है. सरकार इस मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करें एवं सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनावृति दोबारा ना हो.