राजनगर/ Pitambar Soy अंतरष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर राजनगर ब्लॉक मैदान में सुबह 7 बजे से प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार की अध्यक्षता में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ. जिसमें राजनगर प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं शामिल हुई. वहीं कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की योग प्रशिक्षिका रजनी टोपनो ने सभी को योगभ्यास कराया.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने कहा कि योगा देश की प्राचीन पद्धति है. सदियों पहले ऋषि मुनियों ने इस पद्धति को ईजाद किया. योगा से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मस्तिष्क स्वस्थ रहता है. प्रतिदिन योगा करने से तन के साथ साथ मन पर भी पूरा कंट्रोल रहता है. आप जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं. आपका मन काम में लगे रहता है. आप तनाव मुक्त होकर अपने काम को सफलता पूर्वक कर पाते हैं. उन्होंने 10 वां अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड क्षेत्र वासियों से नियमित योगाभ्यास करने की अपील की.
इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारायण कुमार, अंचल कर्मचारी सोमचंद टुडू, पीएलवी भक्तु मार्डी, पीएस मेंबर रवि महतो, शेखर टुडू, आदित्य तुम्बली, कस्तूरबा की वार्डेन संध्या कुमारी, वरिष्ठ शिक्षका एमी आईन्द, मीनाक्षी सोरेन, रजनी टोपनो एवं सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने योगभ्यास किया.