चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया गया. इसको लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक संस्थानों पर योग अभ्यास शिविर लगाए गए, जिसमे चाईबासा, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर ,सोनुआ के सभी प्रखण्ड कार्यालय, सीएचसी, थाना परिसर, कैप, स्कूल में योग अभ्यास कराया गया.
इधर सोनुआ प्रखण्ड के निश्चिंतपुर मैदान में दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर स्कूल के योगा शिक्षक दशरथ दास ने योग का अभ्यास कराया. इस दौरान कई अन्य योग करते शिक्षक, शिक्षिका भी मौजूद रहे. सभी ने छात्रों को योग अभ्यास करवाया. जिसको लेकर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि विश्व योग दिवस ही नहीं बल्कि योगा को हमें अपने दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है. योग से शरीर निरोग रहता है. इस खास दिवस पर स्कूली छात्रों को योग अभ्यास करवाया जा रहा है, ताकि वे यहाँ से योग सीखकर कर रोजाना खुद और अपने परिजनों को योग का अभ्यास करवाएं. मौके पर सुजीत कुमार प्रधान, मनोज भारती, आश्वनी दास, विष्णु दास, प्रीति प्रधान, तारामणि हंसदा, सुलेखा महतो, बेबी महतो, निर्मला सतपति, गोपेश प्रधान, रामेश महतो, छात्रावास प्रमुख सनिका मुंडा मौजूद थे.