कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने बीते 18 जून को मिल्लत नगर रहमत आलम मस्जिद के समीप कटहल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में अपने सगे भाई अमजद अली की लोहे के पाइप से पीट कर हत्या मामले में बड़े भाई एवं उसके चार बेटों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम अहमद अली (मृतक का सगा भाई) भतीजा मोहम्मद बरकत अली, मोहम्मद रहमत अली, मोहम्मद रहीम और मोहम्मद हैदर बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की अन्य अभियुक्त कांग्रेस नेत्री रुकैया खातून, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरवर आलम एवं पोचा नसीम एवं अन्य 11 के भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस ने कांड में प्रयुक्त लोहे का पाइप और तीन एंड्रॉयड फोन बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अहमद अली का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. मामले के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि घटना के बाद बस्ती वासियों ने जमकर बवाल काटा था, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई थी. काफी हो- हंगामे में के बाद पुलिस ने मामले को काबू में किया था.
घटना के बाद एसपी के निर्देश पर चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने 24 घंटे के भीतर मामले का उद्वेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.