चांडिल/ Jagannath Chatterjee : ईचागढ़ विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से चांडिल प्रखंड के तीन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला है. इनमे उरमाल, आसनबनी और कुकडू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामिल है. इन तीनों हाई स्कूल मे इसी सत्र से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन लेने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र भी जारी किया है और तीनों हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों कों नामांकन लेंने को कहा है. मालूम हो की इन तीनों विद्यालय कों हाई स्कूल बनाने कों लेकर ग्रामीणों ने कई बार लिखित तौर पर विधायक से आग्रह किया था. इसके बाद ईचागढ़ विधायक सविता महतो हाई स्कूल का दर्जा दिलाने कों लेकर प्रयासरत थी. विधायक सविता महतो ने इस संबंध मे तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत स्व. जगरनाथ महतो से भी कई बार मिलकर फ़ाइल कों आगे बढ़ाने का काम किया था. वहीं तत्कालीन शिक्षा मंत्री के निधन के बाद भी लगातार प्रयासरत थी और इस मुद्दे कों विधानसभा के पटल पर भी रखी थी. विधायक के द्वारा विधानसभा मे सवाल उठाने के बाद सरकार ने जल्द ही कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद इन स्कूलों कों हाई स्कूल कों दर्जा देना का भरोसा दिया था. वहीं चौड़ा मध्य विद्यालय को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दिवंगत स्व. सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान ही हाई स्कूल का दर्जा मिला था. लेकिन लगातार चार बार मैट्रिक की परीक्षा होने के बाद तत्कालीन रघुवर दास की भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में चौड़ा हाई स्कूल को तिरुलडीह हाई स्कूल में शिप्ट कर दिया गया था. जो कि चौड़ा से 06 किलोमीटर दूर है. इधर आदेश जारी होने के बाद नवम कक्षा मे नामांकन भी शुरू हो गया. नामांकन शुरू होने और पुनः चौड़ा स्कूल कों हाई स्कूल दर्जा दिलाने कों लेकर चौड़ा अंजुमन कमिटी के सदर मो रफीक अंसारी, तिरुलडीह अंजुमन कमिटी के सदर असगर अली अंसारी, उप प्रमुख मो, एकराम अंसारी, तनवीर आलम, अब्दुल गफ्फार अंसारी, इरफान अंसारी, अंसार अली, अब्दुल रशीद अंसारी सहित कई चौड़ा एवं तिरुलडीह के लोगों ने विधायक सविता महतो को धन्यवाद दिया.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण