गम्हरिया: गौ रक्षा समिति सिंहभूम प्रभाग के प्रमुख मंटू दुबे ने गम्हरिया बाजार में चल रहे लाइसेंसी शराब के ठेके का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बाजार में संचालित लाइसेंसी शराब के ठेके के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे महिलाएं बाजार में प्रवेश करने से कतराती हैं. उन्होंने कहा कि गम्हरिया बाजार में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद सामने आते हैं. इसका मुख्य कारण बाजार में संचालित अवैध कारोबार है.
श्री दुबे ने बताया कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी का खेल हो रहा है. इसके पीछे सफेदपोश का हाथ है. खुलेआम मंदिर के समीप मुर्गे की कटाई हो रही है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. इससे समाज में नकारात्मकता फैल रही है. समय रहते बाजार में संचालिल अवैध धंधों को बंद नहीं कराया गया तो कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है.